खेल
अहमदाबाद टेस्ट ख़त्म होने से पहले WTC के फ़ाइनल में पहुंचा भारत
13-Mar-2023 1:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 13 मार्च । अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मुक़ाबले के नतीजे से पहले ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच गया है.
दरअसल, न्यूज़ीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका को दो विकेट से शिकस्त दे दी. इसके बाद पॉइंट टेबल में आगे होकर भारत डब्लूटीसी के फ़ाइनल में पहुंच गया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सात से 11 जून 2023 के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर टेस्ट में हराकर ही डब्ल्यूटीसी के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली थी. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया ही फ़ाइनल में आमने-सामने होंगे.
अहमदाबाद टेस्ट का आज पाँचवां दिन है और भारत चार मैचों की इस सिरीज़ में 2-1 से आगे है.
अगर श्रीलंका आज हारता नहीं तो भारत के लिए ये चौथा मुक़ाबला जीतना ज़रूरी था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे