खेल
आख़िरी टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती सिरीज़
13-Mar-2023 4:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 13 मार्च । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया बॉर्डर गावस्कर सिरीज़ का चौथा और आख़िरी मैच ड्रॉ हो गया. इसी के साथ भारत ने ये सिरीज़ 2-1 से जीत ली है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाए. दूसरी पारी में मैच ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल मुकाबले में सात जून को भिड़ेंगी. मैच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दरअसल, न्यूज़ीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका को दो विकेट से शिकस्त दे दी. इसके बाद पॉइंट टेबल में आगे होकर भारत डब्लूटीसी के फ़ाइनल में पहुंच गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे