खेल

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ
14-Mar-2023 12:55 PM
भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली, 14 मार्च । भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.

नियमित कप्तान पैट कमिंस की ग़ैरमौजूदगी में स्मिथ ने टेस्ट सिरीज़ के आखिरी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी.

क्रिकेट डॉट कॉम एयू की ख़बर के अनुसार पैट कमिंस फिलहाल भारत नहीं लौट रहे हैं, इस वजह से कप्तानी स्टिव स्मिथ के पास ही रहेगी.

पैट कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. बीती 10 मार्च को उनकी मां का ब्रेस्ट कैंसर से निधन हो गया.

ऑस्ट्रेलियाई कोच ऐंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, "पैट वापस नहीं आ रहे. वो अभी भी घर रहेंगे. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं."

उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर खेल दिखाया. दो में से एक टेस्ट मैच में जीत हासिल की जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा. इसके पहले पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार झेलनी पड़ी थी.

पैट के भारत न आने का मतलब है कि स्मिथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने रहेंगे क्योंकि टेस्ट में भी उन्होंने ही टीम की कमान संभाली है.

पिछले साल एरॉन फिंच के रिटायरमेंट के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान बने थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मुक़ाबला मुंबई में शुक्रवार को होगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news