कारोबार

रायपुर, 14 मार्च। रायपुर वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में रामनवमीं महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें 30 मार्च को रामनवमीं के आयोजन कार्यक्रम की वृहद योजना बनी।
सम्पूर्ण हिन्दू समाज के आराध्य हमर छत्तीसगढ़ के भांचा श्रीराम जी के जन्मोत्सव को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में लगभग 150 कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिये। बैठक में निर्णय हुआ कि 30 मार्च को सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें भजन मण्डली, कीर्तन मण्डली, महाआरती दीपदान, भव्य आतिशबाजी, प्रसाद वितरण किया जायेगा एवं मुख्य रूप से देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर जी के भजन संध्या रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी।
कार्यक्रम अलग-अलग टोली प्रमुख भी नियुक्त किये गये। जो पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था सम्हालेंगे, प्रशासन सम्पर्क मनोज गोपाल जी, पुष्पेन्द्र उपाध्याय जी, विवेक अग्रवाल जी देखेंगे।
भण्डारा प्रसाद प्रमोद खरेजी, पार्किंग व्यवस्था विनोद पंडित, सुरेशअश्री, विनय साहू, गेधू साहू, सशि व्यास जी एवं 350 कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाएं सम्हालेंगे।
इस्ट के अध्यक्ष बृजलाल गोयल जी ने, सभी कार्यकर्ताओं से व्यवस्था सहयोग की अपेक्षा के साथ कार्यक्रमों में सबकी सहभागिता का आग्रह किया। सचिव लीलाधर जी, भगवती शर्मा जी आदि वरिष्ठजनों के साथ पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।