खेल

इंडियन वेल्स: स्वीयाटेक ने आंद्रेसेस्कू को हराया
14-Mar-2023 3:59 PM
इंडियन वेल्स: स्वीयाटेक ने आंद्रेसेस्कू को हराया

(pic credit: BNP Paribas Open)

इंडियन वेल्स (अमेरिका), 14 मार्च | विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वीयाटेक ने बियांका आंद्रेसेस्कू को कड़े संघर्ष में 6-3, 7-6 (1) से हराया और इंडियन वेल्स मास्टर्स के राउंड 16 में पहुंच गयीं।


आंद्रेसेस्कू मैच में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद टाई ब्रेक में स्वीयाटेक को नहीं रोक सकीं और सोमवार रात आठ में से सात अंक हार गयीं।

स्वीयाटेक इस समय एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस वर्ष कोई तीन सेट का मैच नहीं खेला है। वह लगातार 14 मैच लगातार सेटों में जीत चुकी हैं।

वर्ष 2022 की शुरूआत से स्वीयाटेक ने लगातार सेटों में सबसे ज्यादा मैच (25) जीते हैं जो दूसरे स्थान की जेसिका पेगुला से आठ ज्यादा हैं।

स्वीया टेक का आंद्रेसेस्कू के खिलाफ 2-0 का रिकॉर्ड हो गया है। वह 1991 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद इंडियन वेल्स में खिताब बचाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में हैं। स्वीयाटेक के करियर में यह 13वां मौका है जब वह डब्लूटीए टूर 1000 टूर्नामेंट के राउंड 16 में पहुंची हैं।

21 वर्षीय स्वीयाटेक का अगला मुकाबला 2021 की यूएस ओपन चैंपियन एमा राडुकानू से बुधवार को होगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news