कारोबार

राज्य स्तरीय जागरूकता में कलिंगा विद्यार्थियों की भागीदारी
16-Mar-2023 3:27 PM
राज्य स्तरीय जागरूकता में कलिंगा विद्यार्थियों की भागीदारी

रायपुर, 16 मार्च। कलिंगा विश्वविद्यालय की छात्राओं ने कार्यस्थल पर महिलाओं के शारीरिक शोषण, मानव तस्करी, अपराध स्थल पर सुरक्षा, और फैमिली कोर्ट से कैसे राहत मिल सकती है और साइबर अपराध से संबंधित मुद्दों पर राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल थे। जिन्होंने विभागीय पत्रिका का शुभारंभ किया और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग विभाग द्वारा विकसित एप का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में हुआ। कलिंगा विश्वविद्यालय के फोरेंसिक विभाग के संकाय सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रदर्शन प्रस्तुत किया जिसमें अपराध स्थल से साक्ष्य एकत्र करते समय सूक्ष्म विवरण का ध्यान रखने के बारे में बारीक जानकारी दी गई। ऑडिटोरियम में लगे स्टॉल पर फिंगर प्रिंट संग्रह और गुप्त स्याही से लिखने का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के संबंध में ऑनलाइन शिकायतों से निपटने के लिए राज्य महिला आयोग मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया। 
मुख्यमंत्री ने जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्मारिका का विमोचन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news