कारोबार

सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज फाइनल में पहुंचे केपीएस विद्यार्थी
16-Mar-2023 3:29 PM
सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज फाइनल में पहुंचे केपीएस विद्यार्थी

रायपुर, 16 मार्च। कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर ने शानदार प्रदर्शन करके रायपुर का गौरव बढ़ाया। देखिए उनकी जीत का सफऱ, शनिवार, 11 मार्च, शाम 6:30 बजे, सिफऱ्  पर।

रायपुर: कई चुनौतीपूर्ण राउंड्स के बाद भारत के शीर्ष स्कूलों में से 4 टीम सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज़ 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए सेमी-फ़ाइनल 4 में आमने-सामने आयीं। 
जैसा कि अपेक्षित था सभी टीमों ने जमकर संघर्ष किया पर विजेता तो कोई एक ही चुना जा सकता था। कठिन क्षणों में भी कृष्णा पब्लिक स्कूल,के छात्रों ने अपना संयम बरकारर रखते हुए सेमीफाइनल 4 में विजय हासिल की।

सीबीएसई द्वारा 2001 में शुरू की गई 18 सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज़ आज अखिल भारतीय स्तर पर इंटर-स्कूल क्विज के लिए बेंचमार्क है और भारत और दुनिया भर के विभिन्न प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों के प्रतिभाशाली और प्रखर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती है। 

इसकी सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रारंभिक एलिमिनेशन राउंड में 8049 छात्रों ने भाग लिया, जिसके बाद पूरे भारत में 16 ज़ोनल राउंड आयोजित किए गए, जहाँ  प्रत्येक ज़ोन के 30 स्कूलों से 90 छात्रों ने अगले राउंड में क्वालीफाई करने के लिए कड़ा मुक़ाबला किया। इस क्विज़ में कुल मिलाकर 2683 सीबीएसई स्कूलों ने भाग लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news