खेल

हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, केएल राहुल भी टीम में
17-Mar-2023 1:37 PM
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, केएल राहुल भी टीम में

नई दिल्ली, 17 मार्च ।  भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है. भारत ने हाल ही में टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इस वनडे में हार्दिक पंड्या भारत की कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे.

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लबुशाने, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ेम्पा और सॉन एबॉट (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट