कारोबार

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक महोत्सव
17-Mar-2023 3:22 PM
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक महोत्सव

रायपुर, 17 मार्च। भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर शाखा कार्यालय द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर मानक महोत्सव का आयोजन होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में किया गया। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के लाइसेंसी, उपभोक्ता, सरकारी संगठन एवं अन्य हितधारकों के साथ मानकों पर चर्चा की गई।

श्री सुमित कुमार, प्रमुख रायपुर शाखा कार्यालय ने अपने स्वागत अभिभाषण में भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर द्वारा राज्य में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

इसमें क्वालिटी कनेक्ट अभियान के तहत 500 से अधिक युवा वालंटियर्स द्वारा 10000 से अधिक घरों में गुणवक्ता जागरूकता के लिए सर्वे किया जायेगा।

इसके साथ अनेक नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया जायेगा।

श्री प्रभुनाथ यादव संयुक्त निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर ने बताया कि मानक महोत्सव

में मिल्क पाउडर एवं बोतल बंद पेयजल के मानकों पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर

विशिष्ठ अतिथि श्री.वी. राजेश्वर, निदेशक, आकाशवाणी, रायपुर एवं एस.के. देवहरे, निदेशक,

दूरदर्शन, रायपुर द्वारा देश के कोने कोने तक उपभोक्ता संरक्षण के विषय में जागरूकता फैलाने

में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के योगदान के विषय में बताया।


अन्य पोस्ट