कारोबार

कलिंगा विवि में 7वां वार्षिक खेल उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न
17-Mar-2023 3:23 PM
 कलिंगा विवि में 7वां वार्षिक खेल उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

रायपुर, 17 मार्च। बहुप्रतीक्षित 7वें वार्षिक खेल उत्सव 2023 का उद्घाटन कलिंगा विश्वविद्यालय के खेल परिसर में प्राध्यापकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।

तीन दिनों तक चले स्पोर्ट्स फेस्ट कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का छात्रों ने लुत्फ उठाया। कोविड-19 महामारी के बाद छात्रों के लिए यह स्पोर्ट्स का पहला आयोजन था। कार्यक्रम का आयोजन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. आशा अंभाईकर व टीम द्वारा किया गया।

एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने परेड निकाली और मुख्य अतिथि ने छात्रों के लिए कार्यक्रम को खुला घोषित किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े गए और मशाल जलाई गई।  कार्यक्रम के पहले और दूसरे दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साही छात्रों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र के दौरान कुलपति डॉ आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ बायजू जॉन,  रजिस्ट्रार डॉ संजीव गांधी, शैक्षणिक मामलों के डीन डॉ राहुल मिश्रा, डायरेक्टर आईक्यूएसी डॉ विजयलक्ष्मी, खेल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार यादव, श्रीमती जास्मीन जोशी सभी विभागों के डीन और प्रमुख संकाय सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, शॉट पुट, हैमर थ्रो, रिले रेस, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, थ्री लेग रेस और लॉन्ग जम्प इवेंट की एथलेटिक्स स्पर्धाएं लडक़ों और लड़कियों के लिए अलग-अलग आयोजित की गईं।

कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद विशिष्ट अतिथि द्वारा पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पावर पैक्ड प्रतियोगिताओं का फैकल्टी और छात्रों ने आनंद लिया। तापमान में वृद्धि के बावजूद छात्र उन खेल आयोजनों के प्रति उत्साही और समर्पित थे जो तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भाग ले रहे थे।

दूसरे दिन खेल परिसर व विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशिष्ट अतिथि डॉ. महबूब (अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक), श्री शिव शंकर क्षत्रिय (डायरेक्टर ऑफ डिवाइन ग्रुप एंड आइडिया पब्लिकेशन) रहे।, श्री राजीव अग्रवाल (प्लांट हेड, एसएआरडीए इंडस्ट्रीज),    श्री नायडू (ग्रुप एचआर हेड, एसएआरडीए इंडस्ट्रीज), डीन ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, चीफ प्रॉक्टर डॉ. ए. विजयानंद और फैकल्टी सहित सभी विभाग के डीन/प्रमुख उपस्थित थे।

टीम स्पर्धा में बालिका क्रिकेट फार्मेसी की टीम विजेता रही और साइंस की टीम उपविजेता रही। टीम इवेंट में फुटबॉल बॉयज की विजेता मैनेजमेंट टीम रही और टेक्नोलॉजी टीम उपविजेता रही। रस्साकशी में लडक़ों की फार्मेसी टीम विजेता रही जबकि प्रबंधन टीम उपविजेता रही। रस्साकशी की विजेता सूचना प्रौद्योगिकी टीम रही और उपविजेता कला और मानविकी रही। बास्केटबॉल गर्ल्स में टेक्नोलॉजी विभाग की टीम ने भी जीत हासिल की जबकि मैनेजमेंट टीम उपविजेता रही। टीम वॉलीबॉल गर्ल्स इवेंट में कला और मानविकी विजेता रहे और प्रौद्योगिकी विभाग उपविजेता रहा। टीम कबड्डी गर्ल्स इवेंट की विजेता प्रौद्योगिकी विभाग रही और उपविजेता कानून विभाग रहा। टीम बैडमिंटन बालक प्रौद्योगिकी विभाग ने जीता और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उपविजेता रहा।

तीसरे दिन खेल परिसर व विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें कुलपति डॉ. डॉ आर श्रीधर रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. आशा अंभाईकर, शैक्षणिक मामलों के डीन डॉ राहुल मिश्रा, डायरेक्टर आईक्यूएसी डॉ विजयलक्ष्मी]चीफ प्रॉक्टर डॉ. ए. विजयानंद, विशिष्ट अतिथि श्री जे. एस. ठाकूर, डॉ.  नीमचंद सुनार, श्रीमती ललिता साहू, श्री टेकराम साहू और फैकल्टी सहित सभी विभाग के डीन/प्रमुख उपस्थित थे।

स्पोर्ट्स इवेंट के तीसरे दिन बास्केटबॉल बॉयज इवेंट सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा जीता गया और प्रौद्योगिकी टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल बॉयज प्रतियोगिता में प्रौद्योगिकी टीम ने जीत हासिल की और फार्मेसी विभाग उपविजेता रहा। कबड्डी बॉयज विजेता प्रौद्योगिकी विभाग रहा और उपविजेता सूचना प्रौद्योगिकी रहा। खो-खो बालिका वर्ग में विज्ञान विभाग ने प्रथम तथा कला एवं मानविकी विभाग ने उपविजेता रहा। रस्साकशी बालिका प्रतियोगिता सूचना प्रौद्योगिकी ने जीती और कला एवं मानविकी विभाग उपविजेता रहा।

विज्ञान विभाग इवेंट के ओवरऑल चैंपियन रहे ।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और सुश्री रजनी यादव ने किया।

कार्यक्रम के अंत में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और छात्रों ने डीजे नाइट का लुत्फ उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news