कारोबार

रायपुर,18 मार्च। रायपुर-ओडिशा के साथ ही देश के पूर्वी क्षेत्र में शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी संस्थान विकास ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया है। ओडिशा का विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पिछले दो दशकों से ओडिशा और आस-पास के राज्यों में गुणात्मक सीबीएसई के-12 शिक्षा दे रहा है। जिसमें देश के कई राज्यों से 15000 से अधिक छात्र विकास ग्रुप से जूड़े है।
विकास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डी. मुरली कृष्ण ने पत्रकारों से चर्चा में बताया छत्तीसगढ़ के छात्र पिछले दो दशकों से विकास ग्रुप के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। और उनके पेरेंटस लंबे समय से छत्तीसगढ़ में विकास के स्कूल शुरू करने की मांग चल रही थी। गौरतलब है कि रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल और आदेश्वर अकादमी दोनों सीबीएसई, नई दिल्ली से सीनियर सेकेंडरी लेवल के- 12 तक है। इसके अलावा, रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल, विश्व के सर्वश्रेष्ठ बोर्ड आईबी पाठ्यक्रम भी है। ओलंपियाड - छठी कक्षा से विकास में एक अनूठा कार्यक्रम है जो छात्रों को टेंथ के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करती है। इसके अलावा, सीबीएसई बोर्ड की तैयारी के साथ-साथ ग्यारहवीं / बारहवीं कक्षा के लिए जेईई / एनईईटी / सीपीटी के लिए तैयारियां भी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अकादमी में 2023-24 से इंटरनेशनल स्कूल एवं आदेश्वर अकादमी दोनों में विकास की प्रभावी केंद्रीकृत शैक्षणिक कार्यक्रम लागू किया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं के साथ हॉस्टल की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि दोनों स्कूलों में क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन और अन्य खेल सुविधाएं होंगी। आने वाले चार महीनों में सेंटर इंटरनेशनल स्कूल में उपलब्ध 56 एकड़ में रणजी ट्राफी के लिए मैदान बनाएंगे। इस बैठक में जवाहर सुरीनेही कार्यकारी निदेशक रूंगटा समूह, डी. विवेक कुमार, निदेशक विकास ग्रुप उपस्थित थे।