ताजा खबर

माँगों का समाधान नहीं तो बेमुद्दत हड़ताल-फेडरेशन
18-Mar-2023 7:08 PM
माँगों का समाधान नहीं तो बेमुद्दत हड़ताल-फेडरेशन

रायपुर, 18 मार्च। प्रदेश भर से आये फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने बूढ़ातालाब धरनास्थल में आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन  में जमकर हल्ला बोला। तेज आँधीऔर बारिश के बावजूद बस्तर, सरगुजा,बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर संभाग के जिला तथा ब्लॉक इकाई से आये प्रतिनिधियों सरकार के द्वारा दिये गये आश्वासन को याद दिलाया। फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय पर आक्रोश व्यक्त किया।धरनास्थल पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि यदि सरकार ने कर्मचारी संवर्गों के वेतन विसंगति, केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता तथा महँगाई भत्ता एवं चार स्तरीय पदोन्नत पद का वेतनमान पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो फेडरेशन द्वारा सीधे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाये।

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी एवं प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि लिपिक,शिक्षक,स्वास्थ,वन विभाग,पशुपालन,पर्यवेक्षक महिला बाल विकास सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण, प्रथम नियुक्ति तिथि से शिक्षक एल बी संवर्ग की सेवा की गणना,सहायक शिक्षक एल बी का वेतन विसंगति निराकरण एवं समस्त सेवा लाभ सहित 14 सूत्रीय मांगों पर  गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सरकार को सौंपी जाए। 

प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए। 

आज के प्रदर्शन में  पी आर यादव,जी. आर.चंद्रा ,आर एन ध्रुव, पंकज पांडे,धनजय सिंह भारद्वाज, दीपचंद भारती, सत्येंद्र देवांगन,केदार जैन,राजेन्द्र सिंह, संतोष वर्मा, टार्जन गुप्ता,यशवंत वर्मा, सुनील नायक,हरीश देवांगन,आलोक जाधव,रितु परिहार,सुमन शर्मा,डॉ बी पी सोनी,अजय तिवारी,योगेश चावरे,उमेश मुदलियार,विजय लहरे ,चंद्रशेखर चंद्राकर,पीतांबर पटेल,कैलाश चौहान,नीलकंठ शार्दुल,रमेश ठाकुर,अजय यादव,आलोक जाधव,विमल कुंडू,शैलेन्द्र भदौरिया,के डी राय,शेख कलीमुल्लाह,गोपाल सिंह,प्रमोद तिवारी,मुकेश शर्मा, सुल्तान आजाद,आकाश राय,कमाल खान,रामकृष्ण वैष्णव,राधेलाल भारद्वाज सहित भारी संख्या में प्रदेशभर के  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news