ताजा खबर

महाराष्ट्र के तीन चोर गिरफ्तार, जेवरात और मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे थे
18-Mar-2023 8:50 PM
महाराष्ट्र के तीन चोर गिरफ्तार, जेवरात और मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे थे

रायपुर, 18 मार्च। जेवरात, दोपहिया एवं मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं।

शनिवार दोपहर पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना मिली थी कि  भाठागांव स्थित बाजार चौक के पास बाइक सवार तीन व्यक्ति अपने पास रखे सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाईल फोन बेचने  की फिराक में है।  पुलिस टीम ने वहां जाकर उन युवकों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम राज चंदेलिया, राहुल चंदेलिया एवं रितिक गायकवाड़ निवासी महाराष्ट्र का होना बताया। तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाइल फोन मिला।

उनके द्वारा इनसे संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने पुरानी बस्ती क्षेत्र सहित अन्य स्थानों व सूने मकानों से चोरी करना बताया। तीनों गिरफ्तार कर जेवरात, दोपहिया वाहन एवं मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1 लाख रूपये जप्त कर धारा 41(1+4) जा.फौ./379, 457, 380, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।।


अन्य पोस्ट