ताजा खबर

सीबीएसई ने अप्रैल से पहले नया एकेडेमिक सेशन शुरू करने वाले स्कूलों को चेतावनी दी है. बोर्ड का कहना है कि जल्दी सेशन शुरू करने से छात्रों को चिंता और बर्नआउट की समस्या पैदा हो सकती है.
सीबीएसई ने कुछ स्कूलों की ओर से दसवीं और बारहवीं क्लास के सेशन शुरू करने के बाद ये चेतावनी जारी की है.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक इस संबंध में जारी आधिकारिक आदेश में कहा है, '' ऐसा देखा गया है कि कुछ स्कूलों ने इस साल काफी पहले अपना एकेडेमिक सेशन शुरू कर दिया है.
पूरे कोर्स को कम समय में पूरा करने की कोशिश से छात्र-छात्राओं पर काफी बोझ पड़ सकता है. वो चिंता और बर्नआउट के शिकार हो सकते हैं. स्कूल एक अप्रैल से पहला सेशन न शुरू करें. ''
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई. दसवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म होगी. जबकि बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को खत्म होगी. (bbc.com/hindi)