अंतरराष्ट्रीय

भारत से बांग्लादेश डीजल पहुंचाएगी 377 करोड़ रुपये की पाइपलाइन, मोदी-हसीना ने किया उद्घाटन
18-Mar-2023 9:58 PM
भारत से बांग्लादेश डीजल पहुंचाएगी 377 करोड़ रुपये की पाइपलाइन, मोदी-हसीना ने किया उद्घाटन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को 377 करोड़ रुपये से बनी एक डीजल पाइपलाइन का उद्घाटन किया.

इससे भारत से बांग्लादेश के उत्तरी इलाके में कम लागत में डीजल की सप्लाई हो सकेगी. इससे कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा.

मोदी ने इस पाइपलाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे भारत और बांग्लादेश के रिश्तों का एक नया अध्याय शुरू होगा. इस वक्त भारत से बांग्लादेश को 512 किलोमीटर लंबे रेल रूट से डीजल पहुंचाया जाता है.

लेकिन 131.5 किलोमीटर की पाइपलाइन से असम के नुमालीगढ़ से हर साल दस लाख लीटर डीजल बांग्लादेश को सप्लाई किया जाएगा.

मोदी ने कहा कि इससे बांग्लादेश तक डीजल पहुंचाने की लागत कम होगी बल्कि इससे कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा. 

इस पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत 2018 में हुई थी. ये दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर एनर्जी पाइपलाइन है.

इस पर कुल 377 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बांग्लादेश के हिस्से में बनी पाइपलाइन के लिए भारत सरकार ने 285 करोड़ रुपये की सहायता दी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news