ताजा खबर

पंजाब: अमृतपाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की रिपोर्ट को लेकर तनाव, इंटरनेट बंद
18-Mar-2023 10:01 PM
पंजाब: अमृतपाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की रिपोर्ट को लेकर तनाव, इंटरनेट बंद

‘वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की रिपोर्ट को लेकर पंजाब के कुछ हिस्सों में तनाव है.

पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि राज्य में कल (रविवार) दोपहर 12 तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

पंजाब पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी ट्वीट में लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने को कहा गया है.

ट्वीट में कहा गया है, "पंजाब पुलिस क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काम कर रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि वो घबराएं नहीं. फ़ेक न्यूज़ या हेट स्पीच (नफरत वाले बयान) न फैलाएं."

पंजाब के कई ज़िलों में प्रशासन ने धारा 144 लगाई है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस अमृतपाल और समर्थकों का पीछा करती नज़र आ रही है.

पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.

इस बीच, अमृतपाल के समर्थकों ने मोहाली में एयरपोर्ट रोड जाम कर दिया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news