अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागी संदिग्ध मिसाइल: जापान
19-Mar-2023 9:55 AM

सियोल, 19 मार्च। जापान ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने समुद्र में एक संदिग्ध मिसाइल दागी है।
जापान के तट रक्षक बल ने पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रतीत होने वाली वस्तु रविवार सुबह दागी।
उसने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाई है।
दक्षिण कोरिया की ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने देश की सेना के हवाले से बताया कि कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी जलक्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।
यदि इस मिसाइल प्रक्षेपण की पुष्टि हो जाती है तो दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच पिछले सप्ताह संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के बाद से यह चौथी बार उत्तर कोरिया द्वारा हथियार प्रक्षेपित किए जाने की घटना होगी।
एपी सिम्मी गोला गोला 1903 0854 सियोल (एपी)