अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर पर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री ने क्या कहा
19-Mar-2023 11:16 AM
पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर पर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री ने क्या कहा

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने लाहौर के ज़मान पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के घर पर शुक्रवार को चलाए गए अभियान का बचाव किया है.

उन्होंने शुक्रवार रात को प्रेस वार्ता करते हुए कहा, ''आज सुबह लाहौर में पुलिस ने दूसरी क़ानूनी एजेंसियों की मदद से लाहौर जैसे शहर में क़रीब एक महीने से बने हुए एक नो-गो एरिया को हटा दिया है.''

उन्होंने बताया, ''तलाशी अभियान के दौरान इमरान ख़ान के घर के बाहर से अवैध हथियार, गुलेल, पेट्रोल बम बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. इन सभी का इस्तेमाल क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के ख़िलाफ़ किया गया है.''

राणा सनाउल्लाह ने कहा कि ज़मान पार्क से जो मिला है उसके बाद कुछ और कहने की ज़रूरत नहीं है. सर्च वारंट पर इमरान ख़ान के घर के बाहरी हिस्से की तलाशी ली गई थी. वारंट होने के बावजूद भी पुलिस उस रिहायशी हिस्से में नहीं गई जहां उनकी पत्नी मौजूद थी.

उन्होंने बताया कि इमरान ख़ान के घर के अंदर की भी तलाशी ली जाएगी क्योंकि हमें संदेह है कि अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा हो सकता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान ख़ान के आसपास जो लोग जमा हैं उन्हें नहीं पता कि कौन हैं और वो कहां से आया है. वो खुद चरमपंथियों को अपने घर में रखते हैं.

राणा सनाउल्लाह ने इमरान ख़ान को असाधारण राहत मिलने का भी आरोप लगाया. उनका इशारा कोर्ट से मिलने वाली जमानत की राहत की तरफ था. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें असाधारण राहत ना मिले तो वो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे.

पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान के घर पर शुक्रवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. पुलिस दरवाज़ा तोड़कर अंदर पहुंच गई थी और इमरान ख़ान के समर्थक इसका विरोध कर रहे थे.

पुलिस ने उन पर घर के अंदर से गोलियां चलने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, उस दौरान इमरान ख़ान घर में नहीं थे. वो कोर्ट में पेश होने के लिए घर से निकल चुके थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news