सामान्य ज्ञान

क्या है कॉलिंग कार्ड
19-Mar-2023 11:48 AM
क्या है कॉलिंग कार्ड

 दुनिया में प्रीपेड कॉलिंग कार्ड या ग्लोबल एवं वल्र्ड कॉलिंग कार्ड के इस्तेमाल का चलन भी जोर पकड़ रहा है।

 यदि आप विदेश जाने की तैयारियों में जुटे हैं और घर से लगातार संपर्क में रहने की मंशा रखते हैं तो ऐसे कई विकल्प हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं। इनमें शामिल हैं, गंतव्य पर पहुंचने पर स्थानीय सिम कार्ड खरीदना, अपने मोबाइल पर इंटरनैशनल रोमिंग एक्टीवेट कराना, भारत में उस मुल्क का सिम खरीदना, जहां जा रहे हैं और प्रीपेड ग्लोबल या वल्र्ड कॉलिंग कार्ड खरीदना। प्रत्येक देश में पहुंचने के बाद सिम कार्ड खरीदना इतना आसान नहीं है। इसलिए  वल्र्ड कॉलिंग कार्ड खरीदना बेहतर विकल्प होता है।  टेलिकॉम कंपनियों का दावा है कि ऐसे कार्ड यूजर्स को इंटरनैशनल रोमिंग पर 80-90 फीसदी बचत होती है। 

 इन कार्ड को रिचार्ज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा कुछ ऑपरेटर कुछ डेस्टिनेशन मुल्कों के भीतर घरेलू कॉल की इजाजत नहीं देती। आपको उन मुल्कों की सूची भी देखनी होगी जहां आप कॉल कर सकते हैं। यदि आप अपना कार्ड खो देते हैं तो न तो उसे रिप्लेस किया जाएगा और न ही उसमें बचा हुआ पैसा वापस होगा। आपको मुहैया कराया गया पिन याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि आपके पास उसे वापस लेने का यही एक रास्ता होगा। आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि यदि कॉल पेफोन, होटल या अस्पताल के फोन से की जा रही है तो उस पर कोई अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लगाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news