कारोबार
वंदना ऑटो में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का भव्य शुभारंभ
19-Mar-2023 2:39 PM

रायपुर, 19 मार्च। रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का वंदना ऑटो में भव्य शुभारंभ किया गया। हमारा कल, हमार बजाज, हमारा आज के सफर को दर्शाते हुए चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर के नये मॉडल लांच कर पहले दिन 100 से ज्यादा बुकिंग करने वाले ग्राहकों में 50 ग्राहकों को चाबी सौंपी गई।
वंदना ऑटो आश्रम चौक रामकुंड विगत 35 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में तत्पर है। अब इसी की नई श्रृंखला में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक पहल अब चेतक रायपुर में एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ उपलब्ध है। जहां ग्राहकों की गाड़ी खरीदने के साथ ही सर्विसिंग की सेवा भी उपलब्ध है। 33 जिलों में यह गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ी की सर्विसिंग व अन्य समस्याओं का निराकरण हेतु रायपुर के शोरूम वंदना ऑटो चेतक में सम्पर्क कर सकते हैं।