कारोबार

रायपुर, 20 मार्च। बैंक के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री रूप लाल मीना द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र प्रमुख, श्रीमती कविता श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक श्री कौशल कुमार ओझा एवं शाखा के सम्माननीय ग्राहक गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड भी उपस्थित थे। श्री मीना द्वारा छत्तीसगढ़ में ग्राहकों की सुविधा के लिए, बैंक द्वारा उद्योगों के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में श्री प्रमोद पराते एवं श्री शशांक शेखर शुक्ला द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में ग्राहकों को बताया गया। अंत में उप क्षेत्र प्रमुख श्री सौरभ चाफेकर द्वारा ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।