खेल
रायपुर रेल मंडल की 4 महिला खिलाड़ियों की टीम ने राष्ट्रीय हैंडबॉल में रजत जीता
20-Mar-2023 7:44 PM
.jpeg)
रायपुर, 20 मार्च। महिला हैंडबाल खिलाड़ियों ने 51 सीनियर राष्ट्रीय पुरुष और महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 15 से 19 मार्च तक वाराणसी (यूपी) में आयोजित की गई थी । इसमें भारतीय रेलवे की महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक हासिल किया। इस टीम में दपूमरे की 4 महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं । ये सभी खिलाडी रायपुर मंडल में रायपुर में कार्यरत हैं ।
काजल, निकी, पंकज (टेक्नशयिन-3 यांत्रिक विभाग एवं मीनू-(टेक्नशयिन-3 विद्युत विभाग) मे रेल सेवाओं के साथ-साथ खेल में भी इनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
इन सभी खिलाड़ियों को डीआरएम रायपुर और अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने बधाई दी ।