अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान ख़ान का आरोप, 'अदालत में बिछाया गया था मौत का जाल'
20-Mar-2023 7:47 PM
पाकिस्तान: इमरान ख़ान का आरोप, 'अदालत में बिछाया गया था मौत का जाल'

PTI

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) प्रमुख इमरान ख़ान ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि कुछ लोग अदालत परिसर में उनकी हत्या करना चाहते थे. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

सोमवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को नाम दिया गया था 'अदालत परिसर में बिछाया गया मौत का जाल'

इमरान ख़ान ने कहा, "शनिवार को घर से निकलते समय, मैंने अपनी पत्नी बुशरा बीबी को फ़ोन किया क्योंकि मुझे डर लग रहा था कि या तो मुझे गिरफ़्तार किया जाएगा या फिर मार दिया जाएगा."

उन्होंने आरोप लगाया जब वो अदालत पहुंचे, तो परिसर में सुरक्षाबलों के अलावा सलवार कमीज़ पहने कई लोग मौजूद थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके वकील के साथ मारपीट की.

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम मोशीन नकवी उन्हें मारना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से चुनाव होने वाले हैं लेकिन देश में चुनाव का माहौल नहीं बनने दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा, "तहरीक-ए-इंसाफ़ चुनाव चाहता है, देश में हंगामा नहीं."

इससे पहले पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटिब्लिटी ब्यूरो ने इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में समन भेजा.

उनसे 15 सवालों से जवाब मांगे गए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news