अंतरराष्ट्रीय

JENNA BASCOM PHOTOGRAPHY
मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने अपनी पार्टनर ऐन लेसली स्मिथ के साथ अपनी सगाई का एलान किया है. लेसली स्मिथ पुलिस अधिकारियों की काउंसलिंग का काम किया करती थीं.
92 वर्षीय मर्डोक बीते साल सितंबर महीने में कैलिफ़ोर्निया में एक इवेंट के दौरान 66 साल की स्मिथ से मिले थे.
मर्डोक ने अपने प्रकाशनों में से एक न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, "मैं प्यार में पड़ने से डरता था, लेकिन मैं जानता था कि ये मेरा आख़िरी प्यार होगा. ये बेहतर होगा. मैं ख़ुश हूं."
मर्डोक बीते साल अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हुए थे.
रूपर्ट मर्डोक ने ये भी बताया कि कैसे ऐन लेसली स्मिथ को प्रपोज़ करते समय वो बेहद घबराए हुए थे.
स्मिथ के पति चेस्टर स्मिथ अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो पेशे से गायक और रेडियो-टीवी एक्ज़ीक्यूटिव थे.
स्मिथ ने न्यूयॉर्क पोस्ट से मर्डोक से रिश्ते पर कहा, "हम दोनों के लिए ये ईश्वर का दिया तोहफ़ा है. हम बीते सितंबर में मिले थे."
"मैं पिछले 14 सालों से विडो हूं. रूपर्ट की तरह, मेरे पति भी कारोबारी थे...इसलिए मैं रूपर्ट की भाषा बोलती हूं. हम दोनों की सोच एक सी है."
पहली तीन शादियों से मर्डोक के छह बच्चे हैं. मर्डोक ने कहा, "हम दोनों अपने जीवन का दूसरा हिस्सा एक साथ बिताने को उत्सुक हैं."
दोनों इसी साल गर्मियों में शादी करेंगे और उसके बाद कैलिफ़ोर्निया, मोंटाना, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन जैसी अलग-अलग जगहों पर अपना जीवन बिताएंगे.
मर्डोक इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशिया बुकर, स्कॉटिश मूल की पत्रकार ऐना मान और चीनी मूल की व्यवसायी वेंडी डेंग के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं.(bbc.com/hindi)