कारोबार

समाजसेवी एपीएल अपोलो फाउंडेशन के मेगा कैंप में जरूरतमंदों को दृष्टि-लाभ
21-Mar-2023 2:52 PM
समाजसेवी एपीएल अपोलो फाउंडेशन के मेगा कैंप में जरूरतमंदों को दृष्टि-लाभ

रायपुर, 21 मार्च।  एपीएल अपोलो ग्रुप की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा एपीएल अपोलो फाउंडेशन ने 17 मार्च 2023 को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केस्डा, विकासखंड सिमगा, जिला में साइटसेवर्स इंडिया के साथ जीवन ज्योति 1.0 मेगा आई केयर कैंप का आयोजन किया।

नेत्र स्वास्थ्य विभिन्न देशों में वैश्विक स्वास्थ्य और विकास का मुद्दा है, क्योंकि यह मध्यम आयु वर्ग और बुजुर्ग आबादी के बीच जीवन की गुणवत्ता और उत्तरजीविता प्रत्याशा से जुड़ा है। आज विश्व स्तर पर 2.2 अरब लोग या एक तिहाई आबादी दृष्टि दोष और अंधेपन से प्रभावित है।

संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए 2030 एजेंडा में नेत्र स्वास्थ्य भी एक आवश्यक योगदान देता है,और एपीएल अपोलो फाउंडेशन, साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से, स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और अच्छी तरह से बढ़ावा देने के एसडीजी लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित है।

सुश्री किरण ध्रुव, सरपंच, केसदा गांव, जिला बलौदा बाजार - भाटापारा के अनुसार, भारत में लाखों लोग जागरुकता और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता की कमी के कारण अंधे हो जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news