ताजा खबर

पीएचई मंत्री के बजट भाषण का भाजपा ने किया बहिष्कार
21-Mar-2023 7:06 PM
पीएचई मंत्री के बजट भाषण का भाजपा ने किया बहिष्कार

आरोप - जेजेएम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है छत्तीसगढ़ में 

रायपुर, 21 मार्च। पीएचई मंत्री रुद्र गुरु के बजट भाषण का विपक्ष ने बहिष्कार किया। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधायकों ने अपनी बात रखते हुए की आरोप लगाए। उनका  आरोप था कि मंत्री को नहीं है विभाग की जानकारी ।दोनों विभागों में कोई काम नहीं हुआ।विधायक धरमलाल कौशिक ने 
जेजेएम को लेकर कहा कि यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

महत्वपूर्ण कार्य है पेयजल उपलब्ध कराना और हर घर तक पहुंचाने के लिए योजना जल जीवन मिशन प्रारंभ की गई। सितंबर 2023 छत्तीसगढ़ के लिए निर्धारित हुआ । देश के लिए 2024 तक निर्धारित हुआ। जल जीवन की जो स्थिति है लोगों के घर तक स्वच्छ जल पहुंचा सके। 40 लाख घरों तक पहुंचाना है 17 लाख पहुंचे हैं.

सितंबर में पूर्णता होनी है अवधि खत्म हो जाएगी। जो पैसा मिशन के तहत केंद्र सरकार ने दिया है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।पूरे हिंदुस्तान में 28 वे नंबर पर प्रदेश है। कहीं पर टंकी बना दिए हैं कहीं पर पाइपलाइन भी बिछा दी है। पूरे छत्तीसगढ़ की सड़कों की खुदाई हुई है और खोदने के बाद टंकी से पानी लोगों को मिल सके ऐसे भी लोकार्पण की स्थिति में नहीं है।ठेकेदारों को पेमेंट हो रहा है  ,जिस प्रकार काम हो रहा है कई अधिकारी सस्पेंड हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news