ताजा खबर

नवी मुंबई, 21 मार्च । मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मुकाबले में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से शिकस्त दी।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन बनाये। मुंबई की टीम ने 16.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन का योगदान दिया।
मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोर कार्ड
मुंबई इंडियन्स पारी:
हेली मैथ्यूज
का स्मृति बो शूट
24
यास्तिका भाटिया
का स्मृति बो श्रेयंका 30
नैट स्किवेर ब्रंट
का रिचा बो आशा 13
हरमनप्रीत कौर
बो पेरी
02
अमेलिया केर
नाबाद 31
पूजा वस्त्राकर
का स्मृति बो कणिका
19
इसाबेन वोंग
का स्मृति बो कणिका 00
अमनजोत कौर
नाबाद 00
अतिरिक्त: 10
कुल योग: (16.3 ओवर में छह विकेट पर) 129 रन
विकेट पतन: 1-53, 2-62, 3-72, 4-73, 5-120, 6-120
गेंदबाजी:
मेगन शूट
4-0-19-1
सोफी डेवाइन
1-0-17-0
श्रेयंका पाटिल
3-0-26-1
एलिसा पेरी
2-0-18-1
सोभना आशा
3-0-24-1
प्रीति बोस
2-0-11-0
कणिका आहूजा
1-0-5-2
स्मृति मंधाना
0.3-0-9-0
(भाषा)