ताजा खबर
हिन्दुस्तानी इतने नाखुश क्यों? देखें सुनील कुमार का विश्लेषण
21-Mar-2023 8:24 PM
रायपुर, 21 मार्च। दो दिन पहले 2023 के लिए दुनिया की हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट आई जिसमें करीब डेढ़ सौ देशों में हिन्दुस्तान 136वें नंबर पर था, यानी यहां लोग सबसे कम खुश पाए गए। 2013 में इस लिस्ट में हिन्दुस्तान की जगह 111वीं थी, जो कि गिरकर 136वीं हो गई है। इसकी क्या वजहें हो सकती हैं, इसके क्या मायने हैं, और इस देश को कैसे खुश किया जा सकता है, इन्हीं सब बातों सेे आज ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के न्यूज रूम से संपादक सुनील कुमार जूझते हुए दिखेंगे इस वीडियो पर। उनके साप्ताहिक कॉलम ‘आजकल’ का यह एक वीडियो-विस्तार है, जो रोज पेश करने की कोशिश रहेगी। इस तरह के कुछ विचारोत्तेजक वीडियो पाने के लिए इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, इसकी कोई फीस नहीं है।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स: आख़िर किसी देश की खुशी कैसे नापी जाती है?