ताजा खबर
जय - वीरू के बीच खट्ठा मीठा चलता रहता है
21-Mar-2023 8:32 PM

रायपुर, 21 मार्च। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान हंसी ठट्ठे के भी अवसर आए। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि जय-वीरू की जोड़ी का क्या हाल है? इसपर टीएस सिंहदेव ने कहा कि खट्टा-मीठा चलता रहता है। चर्चा के दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि शराब से राजस्व बढ़ा है। इस पर अग्रवाल ने कहा कि आपके जनघोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा था। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस मामले में महिला और पुरुषों की अलग-अलग राय थी। कुछ लोगों ने कहा कि शराबबंदी होगी तो वोट नहीं देंगे। महिलाओं ने कहा था शराबबंदी होनी चाहिए। इस पर दोनों तरह की बातें होती हैं।