ताजा खबर

रायपुर, 21 मार्च। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर दान दाताओं ने जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की प्रेरणा से जन हित में डीके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 2 वाटर कूलर स्थापित किया।- प्रभु महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर रायपुर जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य कन्हैया लाल सुशीला देवी बैद परिवार एवं कांति लाल कमल कुमार प्रखर गोलछा परिवार चौबे कॉलोनी निवासी द्वारा स्वर्गीय श्रीमती संतोष बाई की स्मृति में ये वाटर कूलर आर ओ के साथ दिया। इस अवसर पर डीके हॉस्पिटल के प्रमुख हेमंत शर्मा ने उपस्थित दानदाताओ को उनके इस जन कल्याणकारी कार्य के लिए पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।कार्यक्रम में उपस्थित भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज कोठारी ने कहा जैन समाज लगातार सेवा कार्यों में अग्रसर रहता है उसी कड़ी में अस्पताल में और विभिन्न जगहों में 11 वाटर कूलर लगाए जाएंगे। दानदाता परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर पारस जैन समिति के महासचिव सुशील कोचर कोषाध्यक्ष विजय गंगवाल प्रकाश चोपड़ा, मानवेंद्र दफ्तरी प्रदीप सांखला उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन डी के एस हॉस्पिटल के उप अधीक्षक डा. हेमंत शर्मा ने किया।