ताजा खबर
छत्तीसगढ़ आने से पहले शाह ने साव से ली पूरी जानकारी
21-Mar-2023 9:00 PM

रायपुर, 21 मार्च। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 24 मार्च को रायपुर और जगदलपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे जगदलपुर में रात्रि विश्राम भी करेंगे। इस दौरे से पहले
शाह से मंगलवार को स्भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों व अन्य विषयो पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार साव ने पीएम आवास को लेकर विस घेराव के सफल आयोजन, बजट सत्र में भाजपा विधायकों के प्रदर्शन और अपने ही विधायकों के सवालों की घेरेबंदी में फंसे मंत्रियों के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही संगठन की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।साव ने धर्मांतरण को लेकर पहले नारायणपुर और अब बस्तर जिले की स्थिति की थी जानकारी दी।