अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में मंगलवार रात आए भूकंप में ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 175 लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान में अभी तक सिर्फ़ ख़ैबर पख्तूनख़्वा प्रांत में ही भूकंप से नुक़सान की ख़बरें मिली हैं.
मंगलवार रात पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र अफ़ग़ानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र बताया जा रहा है.
भूकंप के तेज़ झटके भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए.
ख़ैबर पख्तूनख़्वा प्रांत के ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक़, अब तक सबसे ज्यादा सात मौतें स्वात ज़िले में हुई हैं, और 90 लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक भूस्खलन के कारण स्वात कलाम मार्ग भी बंद हो गया है. इसके बाद लोअर दीर में चार लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए, जबकि मलकंद में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
स्वात सैदु शरीफ़ अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है, जबकि ज़िला पुलिस अधिकारी शफ़ीउल्लाह ने कहा है कि सभी कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है और सभी घायलों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के विभिन्न इलाकों से छतों के गिरने और इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की भी ख़बरें हैं. (bbc.com/hindi)