खेल

WPL के फ़ाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, आख़िरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को हराया
22-Mar-2023 8:29 AM
WPL के फ़ाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, आख़िरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स को हराया

दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

आख़िरी लीग मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रैबॉर्न स्टेडियम में खेला गया.

मैच में यूपी वॉरियर्स को पाँच विकेट से शिकस्त मिली. जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंचकर सीधे फ़ाइनल में एंट्री कर ली.

मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाज़ी चुनी. यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 138 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही मज़बूत पारी खेली और 2 ओवर से भी अधिक गेंदें बची होने पर ये टारगेट हासिल कर लिया.

यूपी की टीम को अब मुंबई से एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.

इस मैच में जो विजेता होगा वो फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुक़ाबला करेगा.

एलिमिनेटर मुक़ाबला 24 मार्च और महिला प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मैच 26 मार्च को होना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट