ताजा खबर

नक्सलियों की आहट, फोर्स जंगल में घुसी, सर्चिंग बढ़ी
22-Mar-2023 1:50 PM
नक्सलियों की आहट, फोर्स जंगल में घुसी, सर्चिंग बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च।
गोबरा दलम से जुड़े नक्सलियों ने मुखबिरों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें कुछ लोगों को टारगेट में रखा गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। उधर, पुलिस ने जंगल में सर्चिंग बढ़ा दी है।
होलिका दहन की रात नक्सलियों ने चमेदा निवासी युवक नारद मरकाम (45) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। वह अपने घर में सो रहा था, तभी देर रात नक्सली उनके घर पहुंचे और उन्हें अपने साथ जंगल ले गए। इसके बाद मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर ओडिशा जाने के मार्ग पर नक्सलियों ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी। साथ ही उसकी लाश पर नक्सली पर्चा रख दिया। इसके बाद मैनपुर के पास नक्सलियों ने एक युवक को मुखबिर की शक पर हत्या कर दी। नक्सलियों ने पर्चा में मुखबिरों को एक-एक कर सबक सिखाने की बात कही है।

सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने कोरोना काल के समय जिन लोगों ने पुलिस के लिए मुखबिरी की थी, उन लोगों की सूची भी तैयार की है। इसमें 8 अन्य लोगों का नाम होने की बात कही जा रही है। इसके बाद से यहां वनवासियों में हडक़ंप मचा हुआ है। बताया गया है कि सीतानदी और गोबरा दलम अपने हार्डकोर नक्सली कमांडर जयसिंह, सीमा मंडावी, प्रमिला उर्फ राजुला, राजू, मंजुलता उर्फ दुर्गा, मुन्नी उर्फ रश्मि आदि की मौत के बाद संगठन को पहुंची क्षति से उबर नहीं पा रहा हैं। उनमें बौखलाहट है। इनकी मौत के लिए जिम्मेदार मुखबिरों को अब निशाना बनाया जा रहा है।

जंगल में चप्पे- चप्पे पर निगरानी
एसपी प्रशांत ठाकुर नक्सल प्रभावित थानों और कैंप में पहुंचकर जवानों का लगातार हौसला बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि बोराई, खल्लारी, मेचका, सिहावा और नगरी पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी गई है। नक्सलियों के लिए विशेष आपरेशन चलाने के लिए गठित डीआरजी, सीआरपीएफ, सीएएफ की टीम जंगल में सर्चिंग कर चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक गोबरा दलम के कमांडर रामदास मरकाम की टीम कुछ दिनों से वनांचल के तीन गांवों में मंडरा रही है। तीन दिन पहले नक्सली गोबरा, काटीपारा के जंगल में सक्रियता थी, वहीं सोंढूर बांध के किनारे बरपदर गांव में भी चहल-पहल की खबरें छनकर आ रही है। पुलिस अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news