ताजा खबर

भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त के आवास के बाहर से हटी बैरिकेडिंग
22-Mar-2023 4:18 PM
भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त के आवास के बाहर से हटी बैरिकेडिंग

नई दिल्ली, 22 मार्च । भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के बाहर से सुरक्षा के लिए की गई बैरिकेडिंग हटा दी गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास के बाहर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैरिकेडिंग नहीं दिख रही है.

ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने एएनआई से कहा, "हम सुरक्षा से जुड़े मामलों पर बयान नहीं देते."

लंदन में भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे को उतारने का मामला सामने आने के बाद भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास के बाहर से बैरिकेडिंग हटाए जाने की ख़बर आई है.

बीते रविवार उग्र भीड़ ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हंगामा खड़ा किया और फिर वहां लगे तिरंगे को उतारा.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें भीड़ के हाथों में "खालिस्तान" के झंडे दिख रहे थे.

भारत ने ब्रिटेन के सामने इस मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट