ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 मार्च। बुधवार की सुबह गीदम रोड की ओर से जगदलपुर की ओर आ रही एक ट्रैक्टर चालक कार चालक की लापरवाही की चलते ही ट्रक में जा घुसा। सबसे बड़ी बात यह थी कि ट्रक सडक़ किनारे खड़ा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि गीदम रोड सूर्या महाविद्यालय के पास लगभग 11 बजे ट्रैक्टर जो बस्तर परिवहन संघ की ओर से जगदलपुर आ रही थी, उसी दौरान एक कार चालक के द्वारा बिना देखे सडक़ किनारे खड़ी अपनी कार का दरवाजा को खोल दिया, जिससे कारण ट्रैक्टर चालक ने अचानक से दरवाजे के खुलने के बाद अपना नियंत्रण खो दिया और कार से टकराकर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन ट्रैक्टर में नुकसान हो गया।
घटना के तत्काल बाद मौके पर लोगों का जमावाड़ा लग गया, वही आसपास के लोगों ने कार चालक को समझाया की बिना देखे इस तरह से गेट को ना खोला करे, ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।