ताजा खबर
देशभर के लोको पायलट ने दिल्ली में धरना दिया
22-Mar-2023 7:28 PM

रायपुर, 22 मार्च। पहले स्टेशन,मंडल और जोन स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन के बाद लोको पायलट रनिंग स्टाफ ने बुधवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। इसमें रायपुर बिलासपुर और नागपुर के ट्रेन ड्राइवर और सह ड्राइवरों भी शामिल हुए। दक्षिण भारत की महिला लोको पायलट अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं। ये लोग ओपीएस, सहायक ड्राइवर को रिस्क भत्ता देने, 40 घण्टे पीआर सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली धरना दिया।