ताजा खबर

युकां के यंग इंडिया के बोल सीजन-3 की हुई शुरुआत
22-Mar-2023 7:29 PM
युकां के यंग इंडिया के बोल सीजन-3 की हुई शुरुआत

जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ताओं का चयन होगा 

यंग इंडिया के बोल से युवाओं को मिलेगा राजनैतिक मंच -मोहन मरकाम

रायपुर/22 मार्च। भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन में युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए “यंग इंडिया के बोल सीजन-3“ की शुरुआत कर दी है। आज  राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम की लॉचिंग की गई।इस प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रुप में नियुक्त किया जाएगा। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है। यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलेगा।युकां के वरिष्ठ  राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने कहा कि यह स्पर्धा राहुल गांधी की सोच को साकार कर रहा है। लगातार देश भर से मुखर प्रवक्ता हमारे मंच के माध्यम से सामने आ रहे हैं।

प्रदेश युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि “यंग इंडिया के बोल“ युवाओं का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच है, जहां विचारों को व्यक्त करने का मंच मिलता है।, 

कार्यक्रम के छत्तीसगढ़ प्रभारी आर्यन शर्मा ने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस युवाओं से प्रवक्ता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मंगवाता है, उसके बाद भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, व अंको के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है। प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी, प्रादेशिक व स्थानीय भाषाओं में होगा। ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएगे जिसमें 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है।इसके बाद प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर तक अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा। फाइनल प्रतियोगिता जून के अंत मे दिल्ली मे आयोजित की जाएगी, यह  पूर्णतः निशुल्क  होगी ।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चकेश्वर गड़पाले, महासचिव भावेश शुक्ला, अनिमेश सिंह, सोशल मीडिया के शान मोहम्मद सैफी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news