ताजा खबर

घाट के पहले मोड़ पर ट्रक खराब होने से फिर लगा मेगा जाम
22-Mar-2023 8:27 PM
घाट के पहले मोड़ पर ट्रक खराब होने से फिर लगा मेगा जाम

शहरों तक वाहनों की लगी लंबी कतार

केशकाल, 22 मार्च। केशकाल घाटी में चढ़ते वक्त ट्रक अचानक खराब हो जाने के कारण घाट में पिछले 3 घंटे से जाम लगा हुआ है। चूंकि ट्रक सडक़ के बीचों-बीच खराब हुई है ऐसे में मोड़ सँकरा होने के कारण वाहनों को निकलने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

हालांकि जाम लगने की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच कर वनवे के रूप आवागमन बहाल करवाने का प्रयास कर रही है। वहीं दोपहर से ही ट्रक का मरम्मत कार्य भी जारी है। यदि मरम्मत मे देरी होती है तो पूरी रात जाम लगने की संभावना भी बन सकती है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से केशकाल घाट में जाम लगने का सिलसिला थम गया था। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली थी, लेकिन बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही लोड ट्रक घाट के सबसे ऊपर के मोड़ में सडक़ के बीचो-बीच खराब हो गई। 

रात्रि में जाम लगने से यात्री होते हैं परेशान
 चूंकि घाट में रात की तुलना में दिन में वाहनों का आवागमन कम रहता है। ऐसे में शाम तक धीरे धीरे वाहनों का आवागमन जारी था। लेकिन रात में मालवाहक वाहनों की संख्या बढ़ते ही  घाट में जाम लगना शुरू हो गया। शाम लगभग 6.30 बजे घाट में सघन जाम लग गया था, जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। 

हालांकि मकैनिकों की टीम ट्रक का सुधार कार्य करने में जुटी हुई है। लेकिन यदि जल्द सुधार पूर्ण नहीं होता तो घाट में पूरी रात जाम लगा रहेगा। साथ ही बेमौसम हो रही बारिश के कारण यात्रियों व राहगीरों की मुसीबत दुगुनी हो जाएगी। फिलहाल घाट में वन वे के रूप में आवागमन जारी रहे इसके लिए केशकाल पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है।


अन्य पोस्ट