ताजा खबर
अप्रैल से वर्तमान और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते बढ़ेंगे
22-Mar-2023 10:34 PM

विधेयक पक्ष, विपक्ष के एका के साथ पारित
रायपुर, 22 मार्च । छत्तीसगढ़ विधानसभा ने विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते में वृद्धि का विधेयक पारित कर दिया। इसके साथ ही 1 अप्रैल से पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ जाएगी।विधायकों को मिलने वाली विमानन और रेल भाड़े में भी वृद्धि होगी।पूर्व विधायकों को ₹50 हजार पेंशन सुविधा और भत्ता
(35+15= 50हजार) मिलता था । यह राशि बढ़कर 83 300
10+15+58300= 83300 हो जाएगी।भूतपूर्व विधायकों को मिलने वाली रेल, विमानन बोर्डिंग सुविधा चार लाख से बढ़कर 5 लाख होगी।वर्तमान विधायकों को रेल विमानन यात्रा बोर्डिंग सुविधा आठ लाख से बढ़कर 10 लाख रूपए की गई है।