ताजा खबर
अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने वालों को पुलिस नोटिस
22-Mar-2023 10:38 PM
रायपुर, 22 मार्च । श्यामनगर तेलीबांधा निवासी दिलेर सिंह रंधावा समेत सिख समाज के 50-60 लोगों द्वारा तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक बिना किसी अनुमति के आज शाम रैली निकाली गई थी। पंजाब में अमृतपाल सिंह के विरुद्ध हो रही कार्यवाही के विरोध में बिना किसी पूर्व सूचना के निकाली गई इस रैली के संबंध में सिविल लाइंस पुलिस आयोजक को नोटिस जारी कर कल सुबह 11 बजे तक जवाब देने निर्देशित किया है।