ताजा खबर
अज्ञात अंकल ने 1.29 लाख की धोखाधड़ी की
22-Mar-2023 10:58 PM

रायपुर, 22 मार्च । अज्ञात आरोपी ने फोन नंबर 9354720770 से कबीर नगर निवासी पीलू सिंह की पत्नी को फोन किया। उसने कहा कि मै तुम्हारा
अंकल बोल रहा हूं कहा। उसने श्रीमती सिंह के गुगल पे पर 30 हजार रूपे जमा किया हूं। और आप मेरे इस नम्बर पर ट्रांसफर कर दो कहकर अपने
बताए नम्बर पर 4 बार में 129000 रू अपने खाता मे जमा करा कर धोखाधडी की। यह घटना 8 मार्च की है। बुधवार शाम को संदीप सिंह की रिपोर्ट पर कबीरनगर पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज किया है।