कारोबार

7वां राडा ऑटो एक्सपो 24 से 27 मार्च, सीएम करेंगे उद्घाटन
23-Mar-2023 1:22 PM
7वां राडा ऑटो एक्सपो 24 से 27 मार्च, सीएम करेंगे उद्घाटन

चारों सेग्मेंट के व्हीकल व स्पेयर पार्ट्स के 200 स्टॉल

प्रदर्शन और बिक्री एक ही जगह, हर दिन न्यू लांचिंग

रायपुर, 23 मार्च। रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) की ओर से ऑटो मोबाइल्स सेक्टर में मध्यभारत का सबसे बड़ा इवेंट ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन साइंस कालेज मैदान में 24 से 27 मार्च तक किया जा रहा है।

यहां एक ही जगह पर लगभग सभी कंपनियों के डीलर्स अपने टू व्हीलर, कार, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर्स, ऑटो मोबाइल्स इक्विपमेंट्स के अलावा यूज्ड कारों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। हर दिन नए वाहनों की लांचिंग होगी, वहीं रोजाना शाम प्रसिद्ध बैंड व डांस गु्रप और सेलिब्रिटी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष विवेक गर्ग, उपाध्यक्ष रविन्द्र भसीन, सचिव कैलाश खेमानी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि ऑटो एक्सपो 2023 साइंस कालेज मैदान में 24 मार्च से शुरू हो रहा है इसमें कई बड़े ब्रांड्स अपनी नई तकनीक की गाडिय़ों को शोकेस करने वाले हैं।

भविष्य की तकनीक से लेस मनपसंद गाडिय़ां देखने व खरीदने का अवसर मिलेगा। इसमें लगभग 100 ऑटो मोबाइल्स ब्रांड्स के साथ कंपनियों के डीलर्स हिस्सा ले रही हैं। स्पॉट बुकिंग पर कंपनियां व डीलर्स एक्सपो पर छूट व ऑफर भी देंगे। स्पाट फाइनेंस की सुविधा भी एक्सपो में मिलेगी।

इस बार एक्सपो विस्तारित स्वरूप में नजर आएगा जब चारो सेग्मेंट में व्हीकल कंपनियों डीलर्स व स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के लगभग 200 स्टाल साथ पार्टिसिपेट कर रहे हैं। टायर ट्यूब बैटरी लुब्रिकेंट्स पाटर््स कंपनियां भी शामिल रहेंगी। हर दिन नई गाडिय़ों की लांचिंग होगी।

पहले दिन लांचिंग का विशेष आकर्षण द न्यू ई-सी 3 आल इलेक्ट्रिक की रहेगी। एक्सपो में पहुंचने वालों को आरटीओ की ओर से लाइंसेस बनाने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news