राष्ट्रीय

असम : 12 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार
23-Mar-2023 4:24 PM
असम : 12 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

(Credit : Raj Kumar Nandvanshi)

गुवाहाटी, 23 मार्च | असम पुलिस ने 12 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है। बरामदगी असम-मिजोरम सीमा के पास करीमगंज जिले के राताबारी के भेतरबोंड इलाके में हुई। नशा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक, करीमगंज जिला, पार्थ प्रतिम दास ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एक अभियान चलाया और पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोक लिया।

उन्होंने कहा, हमें जानकारी मिली कि मिजोरम से आने वाले एक वाहन में रद्दी पदार्थ ले जाने के लिए ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। हमने उस वाहन को भेतरबोंड इलाके में रोका और लगभग 1.5 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।

मादक पदार्थ को 121 साबुन की पेटियों में भरकर वाहन में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान अब्दुल कलाम और साजू मोहम्मद के रूप में हुई है।

दास ने कहा, प्रारंभिक जांच के अनुसार, करीमगंज जिले के नीलामबाजार इलाके में आइजोल से नशीले पदार्थों की तस्करी की गई थी।

पुलिस ने कहा कि जब्त नशीले पदार्थों का बाजार मूल्य करीब 12 करोड़ रुपए है।

इस बीच, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस के प्रयास की सराहना की और ट्विटर पर लिखा, करीमगंज पुलिस ने राताबाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत वेटरबोंड क्षेत्र में एक वाहन को रोका और हेरोइन (लगभग 1.5 किलोग्राम) से युक्त 121 साबुन के डिब्बे जब्त किए। दो आरोपियों को पकड़ा गया है।

उन्होंने आगे कहा, महान कार्य असम पुलिस। इसे जारी रखें! (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news