राष्ट्रीय

राहुल गांधी की सजा पर बोली प्रियंका चतुर्वेदी, इसके दूरगामी परिणाम होंगे
23-Mar-2023 4:28 PM
राहुल गांधी की सजा पर बोली प्रियंका चतुर्वेदी, इसके दूरगामी परिणाम होंगे

(File Photo: IANS)

 नई दिल्ली, 23 मार्च | राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा देने पर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही हैं। उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा है कि इससे विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यायपालिका के पूरे सम्मान के साथ, राहुल गांधी का कनविक्शन अत्यधिक है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाना निंदनीय है और यह उन आवाजों को खामोश नहीं कर सकता जो लोगों के लिए बोलती हैं और सरकार के जी हुजूर होने से इनकार करती हैं।


गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दे सकें। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news