अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की संसद ने सुरक्षा चिंताओं के चलते चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब संसद के वाई-फ़ाई नेटवर्क से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन की सरकार ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा करने के बाद फ़ैसला लिया है कि मंत्री अपने फ़ोन पर इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि कई सांसद इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही स्टाफ़ को दिए गए उपकरणों से भी टिकटॉक को हटाया जाएगा.
टिकटॉक ने इन आरोपों से साफ़ इनकार किया है कि वो अपने यूज़र्स का डेटा चीन की सरकार को देता है.
अपने बयान में कंपनी ने ससंद के इस फ़ैसले को ग़लतफ़हमियों पर आधारित बताया है.
इस प्रतिबंध के बाद सभी सांसद और संसद आने वाले मेहमान संसद के वाई-फ़ाई नेटवर्क से अपने उपकरणों पर टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
हालांकि, वो अपने मोबाइल डेटा से अपने फ़ोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल कर सकेंगे. (bbc.com/hindi)