राष्ट्रीय

अदाणी के बाद हिंडनबर्ग का ट्विटर के संस्थापक पर निशाना
24-Mar-2023 12:53 PM
अदाणी के बाद हिंडनबर्ग का ट्विटर के संस्थापक पर निशाना

भारत के अदाणी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने के दो महीने बाद हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी की मोबाइल पेमेंट कंपनी 'ब्लॉक' को निशाना बनाया है. खुलासे के बाद डॉर्सी की संपत्ति 43 अरब रुपए कम हो गई.

   डॉयचे वैले पर चारु कार्तिकेय की रिपोर्ट- 

जैक डॉर्सी की कंपनी 'ब्लॉक' के खिलाफ अपनी नई रिपोर्ट जारी करते हुए हिंडनबर्ग ने कहा कि कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की संख्या को बहुत बढ़ा चढ़ा कर दिखाया है.

डॉर्सी ने कंपनी की स्थापना 2009 में की थी. शुरू में कंपनी का नाम 'स्क्वायर' था और 2021 में उसका नाम बदल दिया गया. कैलिफोर्निया में स्थित यह कंपनी मोबाइल ऐप "कैश ऐप" की मालिक है, जिसके जरिए वो विक्रेताओं को पेमेंट से लेकर लोगों के बीच लेनदेन जैसी सेवाएं भी देती है.

फ्रॉड को कराया आसान
पिछले कुछ सालों से कंपनी बहुत तेजी से बढ़ रही थी और 2021 में उसका बाजार मूल्य 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो गया था. इस समय उसका मूल्य 38 अरब डॉलर है.

हिंडनबर्ग ने कहा है कि "ब्लॉक" को यह मालूम था कि उसके कई अकाउंट या तो फर्जी थे या एक ही उपभोक्ता के थे लेकिन कंपनी ने वित्तीय जानकारी देने के समय यह बात छुपाई रखी.

हिंडनबर्ग के मुताबिक कंपनी ने नियामक अनुपालन को ताक पर रखा जिससे "बुरे लोगों के लिए आइडेंटिटी फ्रॉड और दूसरे फर्जीवाड़ों के लिए बड़ी संख्या में खाते बना लेना और फिर चुराए हुए पैसों को निकाल लेना आसान हो गया."

हिंडनबर्ग का कहना है कि उसने दो सालों तक "ब्लॉक" की जांच-पड़ताल की, उसके दर्जनों पूर्व कर्मचारियों और विशेषज्ञों से बात की और नियामकों और अदालती सुनवाइयों से प्राप्त दतावेजों का बारीकी से विश्लेषण भी किया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक "ब्लॉक" ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वो हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रही है.

डॉर्सी को भारी नुकसान
हिंडनबर्ग का यह भी मानना है कि डॉर्सी ने खुद अपने लिए पांच अरब डॉलर की संपत्ति बना ली है और यह सुनिश्चित कर लिया है कि दूसरों के लिए चाहे जो भी हो, वो खुद सुरक्षित रहेंगे. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद डॉर्सी को बहुत नुकसान पहुंचा है और उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई है.

ब्लूमबर्ग करोड़पति सूचकांक के मुताबिक रिपोर्ट के जारी किए जाने के बाद डॉर्सी की संपत्ति में 52 करोड़ डॉलर या 43 अरब रुपयों से भी ज्यादा की गिरावट आई.

यह उनकी संपत्ति में करीब 11 प्रतिशत की गिरावट है और अब उनकी संपत्ति का मूल्य करीब 4.4 अरब डॉलर रह गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के जारी होने के बाद अमेरिका के शेयर बाजार में "ब्लॉक" का स्टॉक भी 22 प्रतिशत गिर गया.

इससे पहले जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने भारत के अडानी समूह पर विस्तृत धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. अदाणी ने भी उन आरोपों का खंडन किया था लेकिन शेयर बाजार में समूह की सात कंपनियों का मूल्य करोड़ों रुपये गिर गया था.

इसके अलावा विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर अदाणी समूह को बचाने का आरोप भी लगाया है और समूह के खिलाफ सभी आरोपों के लिए एक विशेष संसदीय समिति के गठन की मांग भी की है. इस मांग को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच कई दिनों से गतिरोध चल रहा है और संसद की कार्रवाई बाधित है.

(एएफपी से इनपुट के साथ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news