अंतरराष्ट्रीय

विदेशी आप्रवासन के कारण कनाडा में रिकॉर्ड जनसंख्या वृद्धि
24-Mar-2023 12:54 PM
विदेशी आप्रवासन के कारण कनाडा में रिकॉर्ड जनसंख्या वृद्धि

कनाडा की जनसंख्या में हाल ही में 2.7% फीसदी की वृद्धि 1957 के बाद से सबसे बड़ी वृद्धि है. व्यापक रिक्तियों, श्रम की कमी और बढ़ती उम्र की स्थानीय आबादी के कारण, सरकार ने आप्रवासन कानूनों में ढील दी है.

  (dw.com) 

कनाडा की सरकार ने कहा है कि आप्रवासन के कारण देश की आबादी में दस लाख से ऊपर की वृद्धि हुई है और ऐसा पहली बार हुआ है. सांख्यिकी कनाडा ने कहा है कि साल 2022 में देश की जनसंख्या में अनुमानित 10,50,110 की वृद्धि हुई है और अब देश की आबादी 39,566,248 के करीब पहुंच गई है.

कनाडा की जनसंख्या में हाल ही में 2.7 फीसदी की वृद्धि 1957 के बाद से सबसे बड़ी वृद्धि है. युद्ध की समाप्ति और युद्ध के बाद ज्यादा बच्चे पैदाहोने और बड़े पैमाने विदेशी रिफ्यूजी के आने के कारण उस वर्ष जनसंख्या में 3.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी.

सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, "2022 में कनाडा की रिकॉर्ड जनसंख्या वृद्धि कुछ अलग थी क्योंकि उस वर्ष कुल वृद्धि का 95 प्रतिशत अकेले अंतरराष्ट्रीय प्रवासन के लिए जिम्मेदार था. और यह श्रम कानूनों में कनाडा की ढिलाई के कारण था."

एजेंसी के अनुसार, "रिक्तियों की उच्च संख्या और कर्मचारियों की कमी ऐसे समय में आई है जब स्थानीय आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है और बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर नीचे है."

2.7 फीसदी की जनसंख्या वृद्धि दर ने कनाडा को दुनिया के शीर्ष 20 देशों में शामिल कर दिया है. इससे पहले सबसे तेज जनसंख्या वृद्धि वाले लगभग सभी देश अफ्रीका में थे.

सांख्यिकी एजेंसी के अनुसार, "अगर आने वाले वर्षों में यह वृद्धि जारी रही, तो जनसंख्या वृद्धि की यह दर लगभग 26 वर्षों में कनाडा की जनसंख्या को दोगुना कर देगी."

एए/वीके (डीपीए, रॉयटर्स)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news