अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन, 24 मार्च । उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने पानी के भीतर ड्रोन अटैक का परीक्षण किया है.
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के ताज़ा सैन्य अभ्यास को रोकने के लिए उत्तर कोरिया की ये ताज़ा वॉर्निंग है.
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा है कि न्यूक्लियर वॉर हेड से लैस ड्रोन दुश्मन को तबाह कर देगा.
इस बारे में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की एक तस्वीर भी जारी की गई जिसमें वो 'टॉरपीडो' जैसी किसी चीज़ के साथ दिखाई दे रहे हैं.
दक्षिण कोरिया और अमेरिका एक महत्वाकांक्षी युद्धाभ्यास कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि बीते सालों में इतने बड़े पैमाने पर दोनों देशों ने ऐसा युद्धाभ्यास नहीं किया था.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने वादा किया है कि उत्तर कोरिया को उसकी लापरवाही भरी उकसावे की कार्रवाई की क़ीमत चुकानी होगी.
उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया लगातार अपने परमाणु हथियारों की क्षमता को विकसित कर रहा है. (bbc.com/hindi)