राष्ट्रीय

अमृतपाल सिंह को घर में शरण देने वाली महिला ने पुलिस को क्या बताया
24-Mar-2023 1:03 PM
अमृतपाल सिंह को घर में शरण देने वाली महिला ने पुलिस को क्या बताया

नई दिल्ली, 24 मार्च ।  छह दिनों से फ़रार चल रहे 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कथित तौर पर अपने घर में रखने के आरोप में पुलिस ने 30 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है.

इस खबर को इंडियन एक्सप्रेस ने अपने पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार के मुताबिक़ पुलिस ने महिला की पहचान बलजीत कौर के रूप में की और कहा कि अमृतपाल सिंह पंजाब में गिरफ़्तारी से बचने के लिए 19 मार्च की रात महिला के घर रुके थे.

यह घर हरियाणा के शाहबाद मारकंडा इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में है.

अख़बार के मुताबिक़, पंजाब के आईजी सुखचैन गिल ने बताया कि गुरुवार की सुबह पंजाब और हरियाणा की पुलिस ने मिलकर महिला को गिरफ़्तार किया.

पुलिस के मुताबिक़, बलजीत कौर ने हिसार से एमबीए किया है और वह न तो नौकरी करती है और न ही शादीशुदा है.

अख़बार के मुताबिक़, बलजीत कौर पिछले ढाई साल से कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के सहयोगी पापलप्रीत सिंह के संपर्क में थी.

अख़बार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि बलजीत के भाई हरविंदर शाहबाद में सब डिवीज़न मजिस्ट्रेट कार्यालय में काम करते हैं जिन्होंने बुधवार को पुलिस को अमृतपाल सिंह के आने की जानकारी दी थी. पुलिस ने भाई को गिरफ्तार नहीं किया है.

सूत्रों के हवाले से ख़बर में बताया गया है कि कथित तौर पर बलजीत कौर के फ़ोन, सोशल मीडिया अकाउंट और घर पर रैडिकल लिटरेचर के सबूत पाए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक़, बलजीत कौर ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल सिंह जब उनके घर पहुंचे थे तो उनके पास बंदूक थी. लेकिन वह किस मॉडल की थी उसकी पहचान वह नहीं कर पाई थीं.

पुलिस सूत्रों के हवाले से अख़बार ने बताया कि अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत कुछ कॉल करने के लिए बलजीत के मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते थे. कथित तौर पर बलजीत ने पुलिस को बताया कि फ़ोन पर उनकी बातचीत से संकेत मिला कि वे उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने 20 मार्च का एक सीसीटीवी फ़ुटेज भी जारी किया है जिसमें बलजीत कौर के घर के पास कथित तौर पर अमृतपाल सिंह एक छाता पकड़े हुए हैं इस फ़ुटेज में पापलप्रीत भी दिखाई दे रहे हैं. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news